जदयू विधायक गोपाल मंडल की पत्नी पर FIR का आदेश, चुनाव से जुड़ा है मामला, डीजे लेकर पहुंचे थे समर्थक, पत्नी है जिला परिषद उम्मीदवार

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर के गोपालपुर जदयू विधायक गोपाल मंडल की पत्नी सविता देवी पर एफआईआर करने का आदेश दिया गया है। जानकारी के मुताबिक पत्नी सविता देवी पर एसडीओ यतेंद्र पाल मे आचार संहिता उल्लंघन करने को लेकर यह आदेश दिया है। जिला परिषद नामांकन के दौरान उनके 200 समर्थक आदेश की अवहेलना करते हुए नामांकन गेट के अंदर जबरन घुसे थे। जिसे लेकर यह आदेश जारी किया गया है। इसके अलावा बिहार में रोक होने के बावजूद नवगछिया में डीजे लेकर विधायक की पत्नी के समर्थक पहुंच गए थे।

बता दें कि 23 नवंबर को गोपाल मंडल की पत्नी सविता देवी विधायक और प्रस्तावक समेत दो सौ सपोर्ट करने के लिए अनावश्यक रूप से गेट के अंदर जाने लगे। वहीं दंडाधिकारी ने रोकने का प्रयास किया पर आदेश की अवहेलना करते हुए समर्थक आगे बढ़ते रहे। काफी मशक्कत के बाद समर्थकों को गेट से बाहर निकाला गया। इसको लेकर दंडाधिकारी के बयान पर केस दर्ज की जाएगी।

इस दौरान अनुमंडल कार्यालय में नामांकन के दौरान लॉ एंड आर्डर के लिए दंडाधिकारी के रूप में नगर परिषद नवगछिया के प्रबंधक अजहर आलम तैनात थे। वहीं नवगछिया में पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया के दौरान मंगलवार को प्रत्याशियों के समर्थकों का जनसैलाब उमड़ पड़ा था। समर्थकों की अत्यधिक भीड़ और वाहनों की संख्या अधिक होने से दोपहर में लगभग दो घंटे राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवागमन बाधित रहा। इस दौरान अनुमंडल कार्यालय से गोपाल ढाबा तक वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी।

नामांकन में इस्माइलपुर जिला परिषद सदस्य पद के एक प्रत्याशी के समर्थक दो डीजे लेकर पहुंचे थे। हालांकि डीजे को अनुमंडल कार्यालय परिसर में प्रवेश नहीं कराया गया। राष्ट्रीय राजमार्ग पर ही समर्थक डीजे लेकर रहे। प्रत्याशी समर्थक डीजे बजाते हुए पहुंचे थे और डीजे बजाते हुए ही वापस लौटे। नामांकन के समय डीजे बंद था। दो डीजे लेकर नामांकन में आना इलाके में चर्चा का विषय बना रहा।

बता दें कि डीजे इन दिनों पूरी तरह से प्रतिबंधित है। ऐसी स्थिति में प्रत्याशियों के समर्थकों द्वारा डीजे का उपयोग करना लोगों के लिए आश्चर्य का विषय है। नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि अगर आचार संहिता उलंघन का मामला सामने आया तो कार्रवाई की जायेगी। जिसे लेकर आज एफआईआर का आदेश दिया गया।

भागलपुर से श्यामानंद सिंह की रिपोर्ट 

Share This Article