NEWSPR डेस्क। भागलपुर के लोदीपुर थाना क्षेत्र में बायपास पर हंगामा कर आवागमन बाधित करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस ने मामले में 9 नामजद और 20-25 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। लोदीपुर थाना में गोराडीह के अंचलाधिकारी नवीन भूषण ने यह प्राथमिकी दर्ज करवाई है। अपने शिकायत में अंचलाधिकारी नवीन भूषण ने कहा है कि 5 फरवरी को लोदीपुर थाना क्षेत्र के बायपास रोड के किनारे टीओपी क्षेत्र के बैजानी निवासी विभाष चन्द्र मिश्रा के पुत्र आशीष कुमार मिश्रा की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। इसी घटना के बहाने बैजानी के शिवकांत झा के पुत्र हर्ष झा, शिव सिंह के पुत्र पप्पू सिंह, संतोष पाण्डेय के पुत्र कुणाल पांडेय, कोको सिंह के पुत्र निहार सिंह, प्रमोद झा के पुत्र अनूप झा, प्रकाश सिंह के पुत्र भोगन सिंह, जय निवास पांडेय के पुत्र कुश पांडेय, हेमंत झा के पुत्र मयंक कश्यप और राहुल तिवारी के पुत्र विक्की तिवारी समेत 20-25 अज्ञात लोगों ने बायपास पर आवागमन को घंटों बाधित रखा। बेवजह हंगामा कर पुलिस की अनुसंधान को बाधित करने का प्रयास किया।
अंचलाधिकारी नवीन भूषण की मानें तो हंगामे की वजह से बायपास पर वाहनों की लंबी कतार लग गई और यहां तक कि इस दौरान एंबुलेंस में मरीज भी तड़प रहा था| नवीन भूषण ने कहा कि एसडीएम, डीएसपी विधि – व्यवस्था और उन्होंने खुद कई बार इन लोगों को जाम खत्म करवाने के लिए समझाया लेकिन ये लोग कुछ सुनने को तैयार नहीं थे| वहीं दूसरी ओर प्राथमिकी दर्ज होने के बाद छात्र नेता कुश पांडेय ने कहा कि पुलिस अपनी नाकामी को छिपाने के लिए युवाओं पर प्राथमिकी दर्ज कर रही है| उन्होंने कहा कि शहर में हत्या और लूट जैसी बड़ी घटनाएं हो रही है और पुलिस मूकदर्शक बनी बैठी है| कुश पांडेय की मानें तो अगर उन लोगों ने उस दिन विरोध नहीं किया होता तो इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं होती| जबकि पूर्व सैनिकों का संगठन वेट्रेंस इंडिया के भागलपुर यूनिट ने भी कुश पांडेय का समर्थन किया है| वेट्रेंस इंडिया भागलपुर के उपाध्यक्ष सुबोध कुमार पाण्डेय ने कहा कि त्वरित कार्रवाई के लिए युवाओं ने आंदोलन किया था अगर पुलिस के पास रणनीति कि कमी है तो सेना के पूर्व अधिकारियों और जवानों से प्रशिक्षण लेना चाहिए|
आपको बता दें आशीष मिश्रा हत्याकांड में एसएसपी बाबूराम के विशेष पहल पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्यारोपी दीपक मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया था| दीपक मिश्रा ने ही आशीष की हत्या कर खुद को घायल कर लिया था| वहीं 7 फरवरी को ही प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने सड़क जामकर हंगामा करने वालों चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही थी|
रिपोर्ट- श्यामानंद सिंह, भागलपुर