पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र स्थित बीएन कॉलेज के शिक्षक क्लब में आज अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। शुरुआती जानकारी के अनुसार, आग लगने की वजह वाटर प्यूरीफायर की ऑटोमेटिक मशीन में शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है।
आग लगते ही मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थिति को संभालने के लिए फायर ब्रिगेड की तीन बड़ी और दो छोटी गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन मामले की जांच की जा रही है।