पटना में बीएन कॉलेज के शिक्षक क्लब में लगी आग, बड़ा हादसा टला

Patna Desk

पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र स्थित बीएन कॉलेज के शिक्षक क्लब में आज अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। शुरुआती जानकारी के अनुसार, आग लगने की वजह वाटर प्यूरीफायर की ऑटोमेटिक मशीन में शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है।

आग लगते ही मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थिति को संभालने के लिए फायर ब्रिगेड की तीन बड़ी और दो छोटी गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन मामले की जांच की जा रही है।

Share This Article