पटना में एकबार फिर अगलगी की घटना ने एक पूरे मार्केट को अपनी चपेट में ले लिया है। जिसमे दम घुटने के एक मिठाई दुकान के कर्मी की मौत हो गई है।मामला कदमकुआं थाना क्षेत्र का है जहाँ कदमकुआं स्थित एक अर्पणा मार्केट में आग लग गई है। जिसमे एक मिठाई दुकानदार के कर्मी की आग बुझाने के कारण दम घुटने से मौत हो गई है।बताया जा रहा है कि एक ओवरलोड ट्रक जा रही थी तभी ओवरलोड ट्रक से तार टकरा गई और तार टूट कर मार्केट में जा गिरा जिससे आग की चिंगारी निकली और मार्केट में जा गिरी जिसमे चिंगारी ने आग का विकराल रूप ले लिया जिसमे अपर्णा मार्केट में बैंक सहित 6 दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया है।
सभी 6 दुकान जलकर पूरी तरह खाख हो गया है।वही पीड़ित मिठाई दुकानदार ने बताया कि मेरा तीन स्टाफ दुकान के अंदर सोया था तभी स्टाफ को आग की सूचना मिली। हालांकि दो स्टाफ भागने में सफल हो गए वही एक स्टाफ आग बुझाने लगा जिसमे दम घुटने से एक स्टाफ की मौत हो गई है। मृतक स्टाफ का नाम मनीष है जो कि यूपी के हतरस का रहने वाला है। मनीष 5 महीने पहले ही दुकान में काम करने के लिए आया था।अर्पणा मार्केट में ग्राउंड फ्लोर में कुल 6 दुकान है जो को सभी जलकर खाख हो गया है। वही दूसरे तल पर पंजाब नेशनल बैंक को भी अपने चपेट में ले लिया है। हालांकि बैंक में भी आग लगी है बैक में स्थित रखे कुछ सामान जलकर खाख हो गए है।इस अगलगी की घटना में करीब लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। वही मौके पर दर्जनों दमकल की गाड़ियां सहित हाइड्रोलिक मशीन मौके पर पहुँच कर करीब 4 से 5 घंटे की कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है।