बिजली की शार्ट सर्किट से लगी आग, मची अफरा तफरी

Patna Desk

भागलपुर नवगछिया के बिहपुर थाना क्षेत्र के सोहरी गांव में दोपहर अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते गांव के करीब आधा दर्जन घर जलकर राख हो गए घटना के तुरंत बाद ग्रामीणों ने पुलिस और अग्निशमन विभाग को सूचना दीघटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गई है करीब आधे घंटे से आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है.

हालांकि तेज हवा और घरों में रखे ज्वलनशील सामान के कारण आग बुझाने में कठिनाई हो रही है समय रहते लोगों ने अपने घरों से घरेलू सिलेंडर को बाहर निकाल लिया है नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था इस अगलगी की घटना में लाखों रुपये की संपत्ति का नुकसान बताया जा रहा है कुछ मवेशी और बाइक भी आग की चपेट में आ गए हैं गांव के लोग आग पर काबू पाने में मदद कर रहे हैं फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है स्थानीय अंगद कुमार ने बताया कि “शॉर्ट सर्किट से आग लगने के बाद एक एक कर करीब आधा दर्जन घरों में पकड़ किया जिससे कि ” बकरी और बाइक सहित लाखों रुपए के समान जलकर राख हो गए हैं.

Share This Article