पेट्रोल पंप में आग लगने से मची अफरा-तफरी, टैंकर से तेल खाली करते समय भड़की आग, बड़ा हादसा टला

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। झारखंड में धनबाद जिले के तोपचांची में बड़ा हादसा टल गया। तोपचांची सुभाष चौक स्थित भारत पेट्रोलियम पंप पर अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गई। आग लगते ही पम्पकर्मी भागने लगे। जिसके कारण आग आचनक तेजी से फैलने लगी और आस पास रहने वाले लोग दहशत में आ गए। सोमवार देर रात आग पंप में टैंकर से तेल उतारने के दौरान लगी।

स्थानीय लोग पम्प संचालक की लापरवाही से आग लगने का कारण बता रहे। जबकि कुछ लोगों का यह भी मानना है कि पेट्रोल पंप के सामने भट्टी जलाने के कारण यह हादसा हुआ। स्थानीय लोगों ने पेट्रोल पम्प के सामने लगने वाली दुकानों से प्रति दिन पैसा वसूलने के भी आरोप लगाए हैं। पैसा वसूली करने का आरोप पेट्रोल पंप कर्मियों पर ही लगा है। जबकि पेट्रल पम्प संचालक मोबाइल रेडिएशन के कारण आचनक आग भड़क की बात कह रहे है।

आग की लपटे काफी तेज थी, जिससे चौक में मौजूद ग्रामीण सहम गए। मौके पर लोगो का जुटान हो गया। आनन-फानन में इसकी सूचना फायर ब्रिगेड के लोगों को भी दी गई। ग्रामीणों की सूझबूझ और पंप कर्मियों के प्रयास से आग पर काबू पा लिया गया। सही वक्त पर आग पर काबू पाने के कारण एक बड़ा हादसा टल गया। अगर पेट्रोल पंप में लगी आग फैल जाती तो आस पास के लोगो के घर और दुकान को अपनी जद में ले लेती। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आग पर काबू लोगो की मदद से पा लिया गया था।

Share This Article