कटिहार में खाना बनाने के दौरान लगी भीषण आग, पांच लाख से ज्यादा का नुकसान

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। कटिहार में आग लगने की वजह से 5 घर जलकर राख हो गया। घटना फलका थाना क्षेत्र के सोहथा दक्षिण पंचायत के वार्ड संख्या 10 फलका बस्ती की है। खाना बनाने के दौरान आग लग गई। जिससे परिवार का पांच घर जलकर राख हो गया। वहीं घटना में करीब पांच लाख से अधिक का नुकसान हो गया। जानकारी के मुताबिक अख्तर उर्फ बबलू के यहां चूल्हे में खाना बनाया जा रहा था कि अचानक आग लग गई। और घरों में जलावन होने की वजह से आग का रूप विकराल हो गया। आग की लपटें इस तरह भयावह थी कि देखते ही देखते मोहम्मद अंसार, मोहम्मद कमरुल, पूर्व वार्ड सदस्य मोहम्मद वसीम, मो० नदीम के घर को अपनी जद में ले लिया। आग इतनी तेजी से फैली कि पांचों घरों में से किसी के घरों से कोई सामान नहीं निकल पाया।

वहीं अगलगी में कपड़ा, अनाज, गोदरेज, जरूरी, कागजात और रोजमर्रा में आने वाली तमाम वस्तुएं जलकर खाक हो गया। अग्निशामक वाहन और ग्रामीणों के काफी प्रयास के बाद आग पर नियंत्रण पाया गया। वहीं सूचना मिलते ही मुखिया प्रतिनिधि अमित कुमार वत्सल आगलगी स्थल पर पहुंचकर घटना की सूचना अंचलाधिकारी दिवाकर कुमार को दी। दिवाकर कुमार ने राजस्व कर्मचारी प्रभात कुमार चौधरी को घटनास्थल पर भेजकर जांच प्रतिवेदन बनाकर समर्पित करने का निर्देश दिया। अंचलाधिकारी ने बताया कि जल्द ही पीड़ित परिवार को नियमानुकूल राहत मुहैया कराई जाएगी। जबकि अगलगी के पीड़ितों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

कटिहार से सुमन शर्मा की रिपोर्ट

Share This Article