मुजफ्फरपुर में भूमि विवाद में फायरिंग, कांच की खिड़की तोड़ते हुए बिछावन पर गिरी गोली, अग्निशमन में कार्यरत अफसर पर फायरिंग के आरोप

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुजफ्फरपुर के टाउन थाना क्षेत्र स्थित जगन्नाथ ग्वाला गली में जमीन विवाद को लेकर फायरिंग हुई। जानकारी के अनुसार एक पक्ष की तरफ से अशोक राय के घर पर दहशत फैलाने के लिए फायरिंग की गई है। गोली शीशे वाली खिड़की को तोड़ते हुए कमरे बिछावन पर गिरी है, जिसका खोखा बरामद कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि ये फायरिंग का ये आरोप फायर ब्रिगेड के अफसर सन्तोष पांडेय पर लगा है। फायरिंग के बाद से मोहल्ले में अफरा तफरी का माहौल है। घटना देर रात की बताई जा रही है। सूचना मिलने पर टाउन थाना की पुलिस मौके पर पहुँचकर जांच करने में जुट गई है।

बताया जा रहा है कि अशोक राय और फायर अफसरों के बीच नाले को लेकर विवाद चल रहा है। अशोक राय के परिवार वालों ने बताया कि हम अपनी जमीन में पानी और कचरा फेंकते हैं। इससे फायर अफसर और कर्मियों को दिक्कत होती है। उनलोगों ने हमारी जमीन पर जबरन घेराबंदी कर दी है। मामले में नगर थानेदार ओमप्रकाश ने बताया की मामले की जांच की जा रही है, साथ ही कहा कि अग्निशमन वालो पर आरोप लगाया गया है.

फायर अफसर सन्तोष पांडेय ने अपने ऊपर लगाए गए आरोप को बेबुनियाद बताया है। कहा की ये जमीन फायर ब्रिगेड की है। जिसपर इनलोगों ने वर्षो वर्षों से कब्ज कर लिया। अब तो DM प्रणव कुमार द्वारा भी अतिक्रमण मुक्त करने का नोटिस उनलोगों को दिया जा चुका है। दुर्गा पूजा के कारण अतिक्रमण हटाने का काम रुक गया था। अब शीघ्र ही उक्त जमीन को अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा.

Share This Article