NEWSPR डेस्क। बिहारशरीफ के बनौलिया कुसुमनगर मोहल्ले में जमीनी विवाद को लेकर बदमाशों ने फायरिंग और पथराव किया। जिससे इलाके में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। सूचना मिलते ही बिहारशरीफ के अनुमंडल पदाधिकारी कुमार अनुराग, सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी, सीओ धर्मेंद्र पंडित पुलिस बलों के साथ मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली। हालांकि अधिकारियों के पहुचने के पूर्व ही बदमाश अंडरग्राउंड हो गए।
एसडीओ कुमार अनुराग ने फायरिंग की घटना से इंकार करते हुए जमीन विवाद में हल्का फुल्का पथराव की बात बताया। उन्होंने कहा कि होली जैसे पर्व पर गंगा जमुनी तहजीब में खलल करने वालों को किसी को कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। एफआईआर दर्ज कर दोषियों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी । वहीं स्थानीय लोगों की माने तो दर्जन भर बदमाश मौके पर पहुंच कर फायरिंग और पथराव करने लगे । जिससे इलाके में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया । लोग फायरिंग की आवाज सुन कर इधर-उधर भागने लगें । सदर डीएसपी डॉ नोमानी ने बताया कि एहतियात के तौर पर पुलिस पदाधिकारी को तैनात किया गया है । दोषियों को चिन्हित कर प्रयास किया जा रहा है।
नालंदा से ऋषिकेश की रिपोर्ट