पटना – एक बार फिर राजधानी पटना का गर्दनीबाग इलाका गोलियों की तर ताराहट से गूंज उठा है। बताया जा रहा है कि गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के रोड नम्बर 6 में जहां बीते गुरुवार की देर रात वर्चस्व की लड़ाई को लेकर 10 से 12 राउंड अपराधियों के द्वारा फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया है। वही इस फायरिंग की घटना में एक युवक पवन कुमार (44) और एक युवती सिद्धि कुमारी (14) को गोली लगी है। जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
दोनों घायलों को उनके परिजन और स्थानीय लोगों के द्वारा पटना के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। जहां इलाज दोनों का जारी है। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची गर्दनीबाग थाने पुलिस के साथ सचिवालय एसडीपीओ 1 घटनास्थल से पांच खोखा साथ ही गोली चलाने वाले युवक शुभम कुमार को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से एक पिस्टल एक कट्टा 14 जिंदा कारतूस को बरामद किया है। वही गिरफ्तार युवक से पुलिस के द्वारा पूछताछ की जा रही है। कि आखिरकार गोलीबारी की घटना को क्यों अंजाम दिया गया है। फिलहाल पुलिस के द्वारा हर एक बिंदुओं पर जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।