UP: इटावा में डिप्टी जेलर पर फायरिंग, आवास का दरवाजा नहीं खोला तो बदमाशों ने दरवाजे पर चलाई कई गोलियां

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। यूपी में डिप्टी जेलर पर फायरिंग करने का मामला सामने आया है। इटावा के कारागार के डिप्टी जेलर एसएच जाफरी पर देर रात जेल में निरीक्षण के दौरान गोली चलाई गई है। बताया जा रहा है कि निरीक्षण के दौरान ही कुछ लोगों ने उन पर गोली चला दी और वहां से भाग निकले।

डिप्टी जेलर एसएच जाफरी रात के 3:30 बजे के आसपास अपने आवास से जेल परिसर में निरीक्षण के लिए जा रहे थे। जिस दौरान कुछ लोगों ने रास्ते में उन्हें घेर लिया और फायरिंग की। इसके साथ ही उन लोगों ने उन्हें जान से मारने की भी धमकी दी। डिप्टी जेलर का कहना है कि कई राउंड फायरिंग की गई, फायरिंग करने वाले लोग भाग गए। बता दें कि जेल की बैरकों से कुछ 100 मीटर की दूरी पर घर और जेल के बीच तीन चार लोग उनको खड़े दिखाईदिए जिनसे वह पूछने गए। वहीं पूछताछ के दौरान ही बदमाशों ने गालियां देते हुए फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग की घटना से जाफरी भागकर अपने आवास में घुस गए। उनके अंदर घुसने के बाद भी बदमाशों ने पीछा किया और दरवाजा खुलवाने का भी प्रयास किया। दरवाजा नहीं खोला तो बदमाशों ने दरवाजे पर कई गोलियां चलाईं।

वहीं इस घटना के बाद जेल परिसर में सिक्योरिटी को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। पुलिस अभी उन्हें संदिग्ध मान कर चल रही है और जांच पड़ताल शुरू कर दी है। हालांकि पुलिस को उस वक्त वहां गोली के खोखे नहीं मिले।

Share This Article