NEWSPR डेस्क। मुंगेर में वर्चस्व को लेकर फायरिंग हुई। जिसमें तीन लोग घायल हो गए। घटना कासिम बाजार थाना क्षेत्र के महदीपुर की है। सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बताया जा रहा है कि आज सुबह सोशल मीडिया पर विंदवाड़ा मोहल्ले और सटे महद्दीपुर मोहल्ले के दो बच्चों के बीच गाली गलौज हो गई। देखते-देखते सोशल मीडिया की लड़ाई सड़क पर आ आ गई। जिसके बाद स्थानीय लोगों की पहल से दोनों को समझा-बुझाकर घर भेज दिया गया। लेकिन दोपहर में फिर ये लड़ाई शुरू हो गई। विंदवाड़ा से कुछ असमाजिक तत्व के लोगों के द्वारा महदीपुर के पास आकर गोलीबारी की जाने लगी। इस गोलीबारी में तीन लोग जिसमे राणा वसंत सिंह , प्रिंस सिंह और पिंटू सिंह घायल हो गए और एक युवक को अपराधियों द्वारा बट से मार घायल कर दिया गया।
बता दें कि घायलों में से पिंटू सिंह के सिर में गोली फंसे होने के कारण स्थिति गंभीर बनी हुई है और बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया। वहीं घायल राणा वसंत सिंह ने बताया की वह खेत पर काम कर रहा था इतने में घर से फोन आया की यहां मोहल्ले में गोली चल रही है। जिसके बाद वह जैसे ही मोहल्ले में घुसा एक गोली उसके बांह से छिटक निकल गई। जिसके बाद उसे लोगों के द्वारा इलाज के लिए भर्ती कराया गया। साथ ही बताया की सुबह से ही दोनो मोहल्ले के लोगों के बीच बच्चे के विवाद में झगड़ा चल रहा है और उसके बाद बिंदवाड़ा के प्रिंस, गोविंद, साहेब और किशन के साथ अन्य के द्वारा आकर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया । वहीं घटना के बाद मौके पर पुलिस कैंप कर रही है।
मुंगेर से मो.इम्तियाज की रिपोर्ट