News PR Live
आवाज जनता की

बिहटा में जमीनी विवाद को लेकर गोलीबारी, 2 युवक की मौके पर ही मौत, एक की हालत गंभीर, गांव में दहशत का माहौल, भारी संख्या में पुलिस कर रही कैंप

- Sponsored -

- Sponsored -

NEWSPR डेस्क। बिहार में भूमि विवाद का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है, उसके बावजूद भी भूमि विवाद में हत्या का दौर जारी है। ताजा मामला राजधानी के औद्योगिक थाना के रूप में विकसित बिहटा में भू-माफियाओं ने खूनी होली खेला है। इसमें दो लोगों की हत्या कर दी गयी है. वहीं एक जख्मी हैं। इस मामले में पुलिस ने महिला सहित तीन को गिरफ्तार कर लिया हैं. और पुलिस की छापेमारी जारी हैं।

बताया जा रहा है कि बिहटा थाना क्षेत्र के बेदौल मौजा के समीप रामबाग स्थित मच्चा स्वामी मठ के समीप किशुनपर गांव निवासी रमेश सिंह के पुत्र राहुल कुमार, राजदेव सिंह के पुत्र प्रदीप कुमार सिंह एवं रमेश्वर सिंह के पुत्र अजीत सिंह अपने नवनिर्मित चारदीवारी की सुरक्षा कर रहे थे. की शनिवार की देर रात अचानक हरवे-हथियार से लैश होकर कई अपराधी पहुंचे और अंधाधुन फायरिंग शुरू कर दिया। इसमें राहुल कुमार व प्रदीप कुमार सिंह की मौके वारदात पर ही मौत हो गयी. वहीं अजीत कुमार सिंह जख्मी हुआ हैं। गोलीबारी में घायल युवक को बेहतर इलाज के लिए पटना भेजा गया हैं।

- Sponsored -

- Sponsored -

घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी भाग गये। दो की हत्या और एक जख्मी ने जहां इलाके में सनसनी फैला दिया। वहीं आसपास के लोगों में दहशत का आलम हैं। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में रो रो कर बुरा हाल है। घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि जमीनी विवाद में दो लोगों की गोली मारकर हत्या की गई है. और एक युवक घायल है. जिसका इलाज पटना में चल रहा है। घटना से आक्रोशित लोगों ने देर रात ही बिहटा -आरा मार्ग में मुख्य सड़क पर आगजनी कर प्रदर्शन किया और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया हैं।

सूचना मिलते ही पटना सिटी एसपी पश्चिमी अशोक मिश्रा ने घटनास्थल पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम हटाया तब जाकर यातायात सुचारू रूप से चालू हुआ। पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि 3 लोगों को गोली मारी गई है. जिसमें 2 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई एक की इलाज चल रहा है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुये एक महिला सहित तीन को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. और घटना में शामिल अन्य अपराधियों को गिरफ्तार के लिए छापेमारी कर रही हैं। जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा।

पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.