नवगछिया में जमीनी विवाद को लेकर गो/लीबारी, एक व्यक्ति घायल ,महिला से मारपीट

Jyoti Sinha

भागलपुर जिले के नवगछिया अनुमंडल के झंडापुर थाना क्षेत्र के नन्हकार जयरामपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर गोलीबारी और मारपीट की घटना सामने आई है। इस घटना में एक व्यक्ति को गोली लगी है जबकि बीच-बचाव करने आई महिला के साथ भी मारपीट की गई। घायल को आनन-फानन में भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज जारी है।

स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार गांव के सरवन चौधरी और रामप्रकाश चौधरी के बीच रास्ते को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। आरोप है कि रामप्रकाश चौधरी और लक्ष्मण चौधरी अपने कई साथियों के साथ सरवन चौधरी के घर में घुस गए और गोलीबारी शुरू कर दी। इस दौरान सरवन चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं बीच-बचाव करने पहुंची उनकी पत्नी के साथ भी जमकर मारपीट की गई। घटना की सूचना मिलते ही झंडापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है

Share This Article