पहले खाना खिलाया और फिर पेट्रोल डाल जला दिया, जानिए कैसे बची जान

Puja Srivastav

NEWSPR डेस्क। बिहार की राजधानी पटना में देर रात एक बड़ी घटना को अंजाम दिया गया। पटना के बाढ़ इलाके के सालिमपुर थाना क्षेत्र में देर रात के खाने के दौरान हुए विवाद में तीन लोगों द्वारा एक व्यक्ति को आग लगाने की कोशिश को नाकाम कर दिया गया। वहीं इस सनसनीखेज वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।

बाढ़ के एसडीपीओ द्वितीय आयुष श्रीवास्तव ने बताया कि पीड़ित की पहचान सुरेंद्र ठाकुर के पुत्र चीकू ठाकुर के रूप में हुई है, जो रूपास मरुआही गांव के निवासी हैं। वह अपने परिचितों अजय सिंह और सुरेश साह के साथ शाम बिता रहे थे। इस दौरान कहासुनी बढ़ गई, जिसके चलते अजय और सुरेश ने कथित तौर पर चीकू पर पेट्रोल डालकर उसे जलाने की कोशिश की।

चीकू अचानक हुई इस वारदात से हैरान रह गया और किसी तरह से भाग कर अपनी जान बचाई। शनिवार को मीडिया को दी गई जानकारी के अनुसार, इस घटना में पीड़ित के पैर में चोट आई और उसे तुरंत एम्स, पटना के अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया।

Share This Article