रणबीर कपूर की ‘रामायण’ का पहला लुक टीज़र रिलीज, फैंस बोले – ‘ब्लॉकबस्टर इन द मेकिंग’

Patna Desk

बॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘रामायण’ का पहला टीज़र आखिरकार सामने आ गया है और इसे लेकर सोशल मीडिया पर गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। इस मेगा बजट फिल्म में रणबीर कपूर भगवान श्रीराम के किरदार में नजर आ रहे हैं, जबकि टीवी जगत के चर्चित अभिनेता रवि दुबे लक्ष्मण की भूमिका निभा रहे हैं।

रणबीर कपूर को लेकर रवि दुबे की भावुक प्रतिक्रिया

हाल ही में एक इंटरव्यू में रवि दुबे ने रणबीर कपूर के साथ काम करने के अनुभव को साझा किया। उन्होंने कहा,

“इस स्तर की लोकप्रियता और सफलता के बाद बहुत से लोग अलग व्यवहार करने लगते हैं, लेकिन रणबीर की सादगी, विनम्रता और प्रोफेशनल एटीट्यूड बेमिसाल है। वह साइलेंट लीडर की तरह सेट पर होते हैं।”

रवि ने रणबीर को ‘बड़े भाई’ जैसा बताया और कहा कि उनके प्रति उनके दिल में बेहद सम्मान और आदर है।

शानदार स्टारकास्ट से सजी फिल्म

फिल्म में बॉलीवुड और साउथ के कई बड़े नाम शामिल हैं:

  • रणबीर कपूर – भगवान श्रीराम
  • साई पल्लवी – माता सीता
  • यश – रावण
  • सनी देओल – हनुमान
  • रवि दुबे – लक्ष्मण
  • अरुण गोविल – राजा दशरथ
  • लारा दत्ता – कैकेयी
  • रकुल प्रीत सिंह – शूर्पणखा

फिल्म की रिलीज और योजना

फिल्म को तीन भागों में बनाने की योजना है।

  • रामायण पार्ट 1: दिवाली 2026
  • रामायण पार्ट 2: दिवाली 2027

यह फिल्म उच्च स्तरीय VFX और आधुनिक तकनीक से तैयार की जा रही है और इसे भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी परियोजनाओं में गिना जा रहा है।

टीज़र ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल

टीज़र में रणबीर का श्रीराम अवतार, यश का भयानक रावण लुक, और साई पल्लवी का शांत-गंभीर अभिनय दर्शकों को बेहद पसंद आया है। फैंस इसे ‘भारत का एपिक यूनिवर्स’ कह रहे हैं और फिल्म के रिलीज का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।


Share This Article