दुर्गा पूजा को लेकर बड़ी दुर्गा मंदिर में पहली बैठक,सजावट, लाइटिंग, प्रतिमा एवं शांति और सोर्हादय वातावरण में…

Jyoti Sinha

भागलपुर सुल्तानगंज के बड़ी दुर्गा मंदिर के प्रांगण में 22 सितंबर को दुर्गा पूजा प्रारंभ को लेकर पहली अहम बैठक किया गया/इस बैठक की अध्यक्षता बड़ी दुर्गा मंदिर के अध्यक्ष शिबम चौधरी ने किया/बैठक में बड़ी दुर्गा मंदिर के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों व शहर के गणमान्य लोगों के साथ संयुक्त बैठक करते हुए अगले वर्ष से इस वर्ष दुर्गा पूजा में बेहतर सजावट, लाइटिंग, प्रतिमा एवं शांति और सोर्हादय वातावरण में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन पर विचार विमर्श किया गया.

इस दौरान बड़ी दुर्गा मंदिर के प्रधान पूजारी संजय पाठक, बड़ी दुर्गा मंदिर के उपाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह, अनिमेष कुमार सिंह, आशिश कुमार प्रभात,रवि चौधरी, अधिवक्ता राज कुमार ,रंजीत कुमार,मनोहर चौधरी,संजीव झा, सन्नी चौधरी,सौरभ सिंह , अनूप चौधरी,अतुल भारती, मुकेश गुप्ता, बबलू मंडल,विजय रजक, बंटी पाठक,कपिल देव शर्मा सहित इत्यादि सदस्य गण एवं शहर के गणमान्य लोग मौजूद थे

Share This Article