NEWSPR डेस्क। भागलपुर, तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कर्मचारी कमल किशोर मंडल अपने विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर बन गए, अब वह पीजी विभाग के छात्रों को बाबासाहेब डॉक्टर अंबेडकर के विचार पढ़ाएंगे क्योंकि इंटर और स्नातक की पढ़ाई यहां नहीं होती है ,उन्हें असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर नियुक्त करने की फाइल पर वीसी प्रफेसर जवाहरलाल ने दस्तखत कर दिए, बताते चलें कि 2003 में आरडी एंड डीजे कॉलेज मुंगेर से पीजी विभाग में वह यहां आए थे पहले वह नाइट गार्ड थे फिर वह चपरासी बने और अब असिस्टेंट प्रोफेसर कमल किशोर ने बताया कि उन्होंने चपरासी के पद से इस्तीफा दे दिया है और वह आज असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर ज्वाइन कर लिए हैं।
मुंदीचक के रहने वाले कमल किशोर के लिए यहां तक का सफर आसान नहीं था, जिस पढ़ाई के बल पर उन्होंने शिक्षक का पद प्राप्त किया उनकी उसी पढ़ाई पर विश्वविद्यालय के वरीय अधिकारी ने सवाल खड़े कर दिए थे हां – ना करते आखिरकार तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति ने फाइल पर दस्तखत कर दिया और कमल किशोर मंडल एक चपरासी से अपने ही विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर बन गए हैं।
कमल किशोर मंडल ने कहा- मेहनत आज साकार हुआ
सच्ची लगन और निष्ठा के साथ मेहनत करने वाले कमल किशोर मंडल ने कहा अंबेडकर विचार विभाग में मैं चतुर्थवर्गीय कर्मचारी के रूप में कार्य कर रहा था उसी दरमियान मैं अपनी पढ़ाई को भी जारी रखा और विश्वविद्यालय से लिखित आदेश लेकर पीजी किया उसके बाद पीएचडी और नेट भी क्वालीफाई किया उसके बाद मैंने सहायक प्रोफेसर की परीक्षा पास की और आज मैं जिस विभाग में चतुर्थवर्गीय कर्मचारी का कार्य कर रहा था उसी विभाग में में सहायक प्रोफेसर के रूप में जॉइनिंग लिया हूं मुझे बहुत खुशी है और मैं इस राष्ट्रीय अपने पूरे परिवार के सदस्यों को देना चाहता हूं साथ ही उन्होंने बताया मेरे साथ विश्वविद्यालय में कुछ परेशानियां आई लेकिन अंततः परिणाम मेरी ओर हुआ इस समय विश्वविद्यालय के सभी पदाधिकारियों का भी शुक्रिया अदा करता हूं।
अंबेडकर विचार विभाग के विभागाध्यक्ष ने कहां रात में करता था नौकरी और दिन में करता था पढ़ाई
अंबेडकर विचार विभाग के विभागाध्यक्ष विलक्षण रविदास ने कहा प्रतिभा के धनी कमल किशोर मंडल काफी मेहनती हैं और वह विश्वविद्यालय से आदेश लेकर पढ़ाई करने का जो निर्णय लिया वह आज सार्थक से दुआ विभाग के सभी कर्मचारी इनसे आज काफी प्रभावित हैं उन्होंने कहा कमल किशोर मंडल दिन भर पढ़ाई करते थे और रात में गार्ड की ड्यूटी करते थे यह कई कर्मचारियों के लिए मिसाल है।