17वीं विधानसभा का पहला सत्र, तेजप्रताप और तेजस्वी यादव ने ली शपथ

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। 17वीं विधानसभा में चुनाव जीतकर पहुंचने वाले विधायक आज सदस्यता की शपथ ले रहे हैं. राघोपुर से चुनाव जीतने के बाद लालू के छोटे लाल तेजस्वी यादव ने भी शपथ ग्रहण किया. वहीँ बड़े भाई तेज प्रताप यादव ने भी हसनपुर विधानसभा सीट से चुनाव जीतने के बाद सदन की सदस्यता की शपथ ली.

बता दें कि 17वीं विधानसभा के पहले सत्र की बैठक में शामिल होने के लिए तेजस्वी यादव भी सदन पहुंचे हैं. अपने बड़े भाई तेजप्रताप यादव के साथ तेजस्वी विधानसभा पहुंचे तो आरजेडी के विधायकों ने उनका स्वागत किया. आरजेडी विधायक आलोक मेहता समेत अन्य विधायकों ने सदन पोर्टिको में बुके देकर तेजस्वी यादव का स्वागत किया. साथ ही विधानसभा स्थगित होने के बाद तेजस्वी और तेजप्रताप ने प्रेस वार्ता किया।

तेजस्वी ने विधायकों को शपथ ग्रहण करने की बधाई दी. और नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा और कहा की नीतीश कुमार भीष्म पितामह है. भ्रष्टाचार करके नीतीश कुमार ने चोर दरवाजे से फिर से सरकार बना दिया। भ्रष्टाचारियों तो बचाने का काम करते हैं नीतीश कुमार। साथ ही बिहार के आईएस लिखते हैं कि नीतीश कुमार भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देते हैं. शिक्षा मंत्री उनको बनाते हैं जो नियुक्ति के भ्रष्टाचार में सम्मिलित है. नीतीश कुमार में खजाने लूटने वाले लोगों को बढ़ावा दिया है. नीतीश कुमार का हर बात पर जवाबदेही होना चाहिए।

नए शिक्षा मंत्री के ऊपर और उनके परिवार के ऊपर कौन-कौन से मामले दर्ज हैं उसका स्पष्टीकरण दे मुख्यमंत्री वही राजद पर नैतिकता का हवाला देकर सवाल उठाते थे बिहार के मुख्यमंत्री जो बने हैं वह देश में अनोखा है. जनादेश का अपमान हुआ है बिहार में. सरकार में दर्जनों ऐसे मंत्री हैं जिनके पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हुए हैं. साथ ही तेजस्वी ने कहा जब मैं उपमुख्यमंत्री था तो मुझ पर कोई गंभीर आरोप नहीं लगे.

राजनीतिक साजिश के तहत मुझ पर आरोप लगाए गए हैं. तेजस्वी ने कहा मैं उपमुख्यमंत्री 18 महीने करीब रहा मैं चैलेंज करता हूं मेरे खिलाफ कोई आरोप साबित कर दें. देश में ऐसी पहली घटना है जो विपक्ष से इस्तीफा मांगा जाता है. मैंने पद ग्रहण नहीं किया उसके पहले से ही इस्तीफा मांगने की कोशिश कर रही है सत्ता के लोग. जो दरवाजे से सरकार सत्ता में आई है. तेजस्वी ने कहा 1 महीने के अंदर 19 लाख रोजगार नहीं दिया सरकार ने तो सड़कों पर आंदोलन होगा.

Share This Article