NEWSPR डेस्क। बक्सर आमदनी से ज्यादा ‘माल’ जुटाने के मामले में बिहार के एक और अफसर पकड़े गए। बक्सर के जिला कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार पर निगरानी ने शिकंजा कस दिया है। पटना की निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की सात सदस्यीय टीम ने छापेमारी की। उनके आवास के कोने-कोने की तलाशी ली। पटना से शनिवार की सुबह तकरीबन 8:30 बजे बक्सर लाव-लश्कर के साथ टीम पहुंची। सीधे जिला कृषि पदाधिकारी के आवास पर पहुंची। उससे पहले ऑफिस के बाहर चाय दुकान पर चाय पी और चायवाले से ही जानकारी जुटाई।
बक्सर जिला कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार के लिए शनिवार का दिन आफत भरा रहा। पटना की निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने ऑफिस और घर पर एक साथ धावा बोल दिया। डीएसपी खुर्शीद आलम ने बताया कि जिला कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार के विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला दर्ज कराया गया था। जिसमें कोर्ट से वारंट लेने के बाद हाउस सर्च की गई। उनके साथ सात सदस्यीय टीम मनोज कुमार के घर की तलाशी ली। फिलहाल उनके यहां फिक्स डिपॉजिट और अन्य माध्यमों से निवेश की जानकारी मिली है।
हाजीपुर के पैतृक आवास पर भी रेड
जिला कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार ने निगरानी की टीम को कागजात दिखाने में आनाकानी की। निगरानी के मुताबिक उनसे कागजात की मांग की गई तो उन्होंने बताया कि वो हाजीपुर स्थित उनके आवास पर है। ऐसे में शनिवार को उनके बक्सर आवास और कार्यालय की सघन तलाशी ली गई। इसका मतलब ये हुआ कि आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। शनिवार देर रात तक छापेमारी चलती रही। हालांकि उनके आवास से क्या-क्या बरामद हुआ है, इसकी स्पष्ट तौर पर जानकारी नहीं मिल पाई है। लेकिन सूत्रों की मानें तो आय से कई गुना अधिक संपत्ति की जानकारी निगरानी विभाग के हाथ लगी है।
ऑफिस से घर तक गहमागहमी
वहीं, बक्सर जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि फिलहाल वो टीम का सहयोग कर रहे हैं। उन पर जो आरोप लगे हैं, वो गलत हैं। कानून सबके लिए बराबर है। सबको उसका पालन करना है। ऐसे में वो भी निगरानी विभाग की टीम को सहयोग कर रहे हैं। जांच में दूध का दूध और पानी का पानी सामने आ जाएगा। दिन भर इसे लेकर उनके आवास से कार्यालय तक गहमागहमी का माहौल कायम रहा।
चाय दुकान पर पकड़ा गया ड्राइवर
छापेमारी को लेकर पटना से निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के टीम जब बक्सर पहुंची तो उसने जिला कृषि कार्यालय के पास चाय दुकान पर चाय पी। वहां से ये जानकारी ली कि उनका आवास कहां है? इसी बीच दुकान पर बक्सर जिला कृषि पदाधिकारी मनोज का ड्राइवर भी चाय पीने पहुंच गया। भनक लगते ही विजिलेंस की टीम ने उसे कब्जे में ले लिया। फिर उसे लेकर सीधे जिला कृषि पदाधिकारी के आवास पर चली गई। बक्सर के ऑफिस और घर के अलावा पैतृक आवास हाजीपुर में भी छापेमारी की गई। वहां से भी कई जरूरी कागजात समेत आय से अधिक मामले से जुड़े कई कागजात बरामद हुए हैं।