पहला रूझान 9 बजे से, आज आएगा जनता का जनादेश, नेताओं के साथ आम लोगों की बढ़ीं धड़कने

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। नेताओं की धड़कन सुबह से ही बढ़ने लगी है। आज यानि मंगलवार को जनता का जनादेश आ जाएगा। 2 माह की लंबी चुनावी प्रक्रिया के बाद आज 5 साल के लिए राज्य का नया भाग्यविधाता कौन बनेगा ये तो वक्त ही बताएगा। किसकी होगी जीत और किसकी होगी हार ये फैसले की अंतिम सुबह और कल सत्ता का नया सबेरा होगा।

तीन चरण में मतदान की प्रक्रिया पूरी होने तक सभी राजनीतिक दल एक दूसरे के हमलावर बने हुए थे, दोपहर बाद उन सभी जुबाने हमलों के जवाब मिल जाएंगे। मंगलवार के दिन कुल 3733 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है। अब देखना है कि किसका मंगल होगा और किसका होगा अमंगल ये तो आज पता ही चल जायेगा।

आपको बता दें कि सुबह 8 बजे से ही गिनती शुरू हो जाएगी। पहले डाक मतपत्रों की गिनती होगी। 8.30 बजे से इवीएम के वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी। करीब 9 बजे के बाद पहला रुझान आना शुरू हो जाएगा।

निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार, सभी जिलों के निर्वाचन पदाधिकारियों ने मतगणना की सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली हैं। राज्य भर में 55 भवनों में मतगणना की तैयारी की गई है। चार जिलों में तीन-तीन भवनों में मतगणना होगी। ये जिले हैं – बेगूसराय, पूर्वी चंपारण, सिवान और गया. इसके अतिरिक्त मधुबनी, पूर्णिया, सहरसा, गोपालगंज, दरभंगा, भागलपुर, बांका, नालंदा और नवादा ऐसे जिले हैं, जहां मतदान के लिए दो-दो भवनों में केंद्र बनाए गए हैं। राजधानी क्षेत्र पटना समेत राज्य के 23 जिले ऐसे हैं, जहां एक-एक भवन में ही मतगणना केंद्र बनाया गया है।

मतगणना केंद्रों में 414 हॉल में टेबल लगाए गए हैं। कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए टेबलों के बीच दूरी बनाए रखने का निर्देश दिया गया है। वहीं मतगणना के दरम्यान कोरोना संक्रमण के खतरों से बचाने के लिए काउंटिंग टेबल पर भीड़ कम करने के प्रयासों को झटका लगा है। काउंटिंग टेबल पर प्रत्याशियों के एजेंटों की भीड़ कम कर बड़े डिस्प्ले बोर्ड से सूचना देने की तैयारी की गई थी।

Share This Article