फिटनेस आइकॉन बिहारी टार्जन पहुंचे बसंतपुर, युवाओं को नशा छोड़ फिटनेस अपनाने का दिया संदेश

Jyoti Sinha

भागलपुर के बसंतपुर गांव में फिटनेस आइकॉन राजा यादव उर्फ बिहारी टार्जन का आगमन हुआ गांव पहुंचने पर लोजपा (रामविलास) के प्रदेश सचिव विजय यादव, हम पार्टी के युवा जिलाध्यक्ष सनोज यादव, पूर्व जिला परिषद सदस्य अरविन्द मंडल और देसी जिम के नंदू ने उन्हें फूल-मालाओं और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।

मीडिया से बातचीत करते हुए राजा यादव ने युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील की उन्होंने कहा कि आज के युवा तेजी से नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं जो उनके भविष्य के लिए खतरा है। युवाओं को चाहिए कि वे नशे को छोड़कर फिटनेस की ओर ध्यान दें इस मौके पर विजय यादव ने भी युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन वास करता है और इसके लिए नियमित व्यायाम जरूरी है उन्होंने देसी जिम की पहल की सराहना करते हुए युवाओं से फिटनेस को जीवनशैली में शामिल करने का आह्वान किया.

Share This Article