कहलगांव में पांच घंटे लंबा ट्रैफिक जाम, टोटो चालक को पुलिस ने पीटा बर्बरता पर उठे सवाल

Jyoti Sinha

भागलपुर कहलगांव में ट्रैफिक जाम के चलते लोगों को करीब पांच घंटे तक परेशानी का सामना करना पड़ा जानकारी के अनुसार, त्रिमुहान से लेकर एकचारी तक एशा डाइक सड़क पर जाम लग गया, जिससे रेलवे स्टेशन से लेकर एनएच-80 तक की करीब दस किलोमीटर की दूरी प्रभावित हुई घंटे तक हालात सामान्य नहीं हो सका सड़क पर 112 पुलिस गाड़ी और अन्य वाहन घंटों फंसे रहे जाम की मुख्य वजह संकरी सड़क पर वाहनों की अव्यवस्थित आवाजाही रही, जहां एक भी गाड़ी साइड नहीं दे पा रही थी.

इस दौरान स्टेशन चौक पर पुलिस की बर्बरता भी देखने को मिली, जब एक टोटो चालक द्वारा पुलिस वाहन को साइड नहीं देने पर उसे सरेआम डंडे से पीटा गया यह घटना आसपास के लोगों में आक्रोश का कारण बन गई स्थानीय नागरिकों का कहना है कि शहर की सड़कों की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है और ट्रैफिक नियंत्रण के नाम पर पुलिस का रवैया आम जनता के प्रति अमानवीय होता जा रहा है.

Share This Article