NEWSPR डेस्क। भागलपुर में एक छोटी बच्ची का वीडियो वायरल हो रहा। जो बिना किसी सहारे रस्सी पर कभी खाली पैर तो कभी चप्पल पहन कर त कभी थाली पर पैर रखकर माथे पर लोटे की मीनार लिए करतब दिखा रही है। यह 5 साल की लाचार बच्ची दो वक्त के खाने के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर यह करतब दिखा रही है।
ऐसा करना कोई मामूली बात नहीं है। लोग जमीन पर चलते हुए भी गिर जाते हैं ठोकरें खा जाते हैं लेकिन यह छोटी बच्ची हवा में लटके इस रस्सी पर बेहद आराम से चलती नजर आ रही है। भागलपुर की सड़कों पर यह नजारा देख सब चौंक गए। इस बच्ची के साथ उसकी मां नीचे से उसका सहारा बनी हुई है और उसकी बड़ी बहन माइक पर लोगों का मनोरंजन कर रही।
वहीं बहन माइक पर बोलते हुए 10-20 रुपया इनाम स्वरूप मांग रही है। साथ ही उसका बड़ा भाई जो रस्सी को लगाने में और सभी को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने में मदद करता है। भारत देश विभिन्नताओं का स्वरूप है, इस लिए अक्सर आपको सड़कों पर भी अनेक प्रकार के हुनर देखने को मिल जाते हैं।
भागलपुर संवाददाता श्यामानंद सिंह