भागलपुर में होली और शब ए बारात को लेकर निकाला गया फ्लैग मार्च, एसएसपी और सिटी एसपी के नेतृत्व में मार्च

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर में होली और शब ए बारात को लेकर शांतिपूर्ण ढंग से त्योहार मनाने को लेकर एसएसपी बाबूराम एवं सिटी एसपी के नेतृत्व में पैदल फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च पुलिस लाइन से निकलकर परबत्ती होते हुए स्टेशन चौक, परबत्ती, खलीफाबाग चौक, घंटाघर, तिलकामांझी से वापस पुलिस लाइन आया। मौके पर सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात, सर्जेंट मेजर केके शर्मा के अलावे दर्जनों पुलिसकर्मी और दंगा नियंत्रण विभाग के पुलिसकर्मी भी मौजूद थे।

बता दें कि पिछले दिनों हुए हंगामे के बाद पुलिस सक्रिय हो गई है। जिसके बाद होली और शब ए बारात को देखते हुए फ्लैग मार्च निकाला गया ताकि उपद्रवियों के मन में भय का माहौल बना रहे। सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने मीडिया के माध्यम से लोगों से अपील करते दिखें। वहीं उन्होंने त्यौहार को लेकर भाईचारा, एकता और सौहार्द को बनाए रखने की अपील की।

रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह, भागलपुर

Share This Article