FLIPKART डिलीवरी बॉय को लव मैरिज करना महंगा पड़ा, पत्नी दिन-रात जमीन के लिए लड़ती रही, अज्ञात ने हत्या कर बधार में फेंका शव

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। खबर भागलपुर से है। जहां हबीबपुर थाना क्षेत्र के भैरवपुर में एक युवक को प्रेम प्रसंग विवाह करना महंगा पड़ गया। दरअसल मृतक के मां के कथननुसार शादी के बाद मृतक की पत्नी जमीन में हिस्सा मांग रही थी। जिसको लेकर अक्सर घर में विवाद होते रहता था। मृतक के मां ने बताया कि मेरा बेटे ने प्रेम विवाह किया था जिसको लेकर मृतक की पत्नी आए दिन घर में जमीन को लेकर विवाद करती रहती थी। नहीं देने पर कई बार जान मारने का भी प्रयास किया गया था।

हालांकि मृतक के पत्नी पर मृतक की मां आरोप लगा रही है कि जमीन नहीं देने को लेकर उसके बेटे की हत्या बहू के भाई ने की है। यह घटना सुबह तकरीबन 07 से 08 के बीच की है। इधर घटना की सूचना मिलने पर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और दहाड़ मार कर रोने लगे। बताया जा रहा कि पहले किसी ने फोन कर उसे घर से बुलाया और उनको सुनसान बहियार में बेरहमी से पीटकर पहले घायल कर दिया। फिर गला रेतकर हाथ पैर भी धारदार हथियार से काट दिया। जिससे कि उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

ग्रामीणों ने जब बहियार में लहूलुहान शव को देखा तो इनकी सूचना परिजनों को दी।परिजन घटनास्थल पर पहुंची और इनकी सूचना पुलिस को दी। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। हबीबपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार सत्यार्थी अपने दल वालों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मृतक के पास से एक मोबाइल भी बरामद किया गया है। उम्मीद जताया जा रहा है कि इस मोबाइल के जरिए इस केस का खुलासा हो पाएगा। कयास लगाया जा रहा है कि उनकी हत्या एक बगीचे में कर शव को बाहर फेंक दिया है।

जिस जगह हत्या हुई है, उस जगह पुलिस ने दो जोडी चप्पल भी बरामद किया है। घटनास्थल पर सिटी एएसपी शुभम आर्य ने भी पहुंच कर घटनास्थल का मुआयना किया और कहा जल्द अपराधियों को पकड़ा जाएगा। मृतक युवक की पहचान रंजीत यादव के 32 वर्षीय पुत्र अजीत कुमार यादव के रूप में हुई है। यह फ्लिपकार्ट कंपनी में डिलीवरी ब्वॉय का काम किया करता था। मृतक की शादी 4 साल पहले हुई थी दो बच्चे भी है। हालांकि घटना के बाद परिजन का रो- रो कर बुरा हाल है।

सबसे अहम बात सामने आ रही कि अजीत यादव के हत्या के बाद भैरोपुर निवासी दिलीप मंडल के पुत्र दयानंद कुमार को अपराधियों ने अपने साथ लेकर कहीं चले गए हैं। जिसको लेकर पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। इसको लेकर सिटी एएसपी शुभम आर्य ने कहा कि छापेमारी जारी है, जल्द केस का पर्दाफाश होगा और अपराधियों को सजा मिलेगी।

रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह भागलपुर

Share This Article