बाढ़ का कहर: गंगा से बहकर आए मगरमच्छ, गांव में खतरा

Jyoti Sinha

मुंगेर के गंगा नदी मे पूर्व में आए बाढ़ ने तीन मगरमच्छों को भी अपने साथ बहा ले आई। जो सदर प्रखंड बरदह गांव स्थित एक गहरे गड्ढे में फंस गया । अब हाल यह है कि वो उस गड्ढा से निकल नहीं पा रहा और उसी गड्ढे के पानी में बड़े आराम से रह रहा है और यदा कदा उस ओर से आने जाने वाले लोगों को भी दिखाई दे देता है । कभी गढ्ढे में कही धूप खाते तो कभी पानी में आराम से तैरते दिखाई पड़ जाता है। जिससे वहां के स्थानीय लोग काफी दहशत में है। वन विभाग को सूचना देने के बाद भी वन विभाग ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। स्थानीय लोगों के अनुसार मिर्जापुर बरदह में पत्थर उत्खनन बंद होने के बाद वहां बड़ा गड्ढा छूट गया जिसमें पानी जमा हो जाता है। और जब 15 दिन पूर्व मुंगेर में बाढ़ आया था तो उस बाढ़ के पानी में गंगा के रास्ते तीन विशालकाय मगरमच्छ उस गड्ढा में आ गया ।

जब पानी उतरा तो वह वापस गंगा में नहीं जा सका और उसी गड्ढा में फंस कर रह गया । अब पानी और भी कम हो गया जिस कारण वह इस गड्ढा से बाहर भी नहीं आ पा रहा है । अब हाल यह है कि । उस गड्ढे में बड़े आराम से तीनों मगरमच्छ विचरते रहते है । कभी धूप सकते है कभी पानी में बड़े आराम से तैरते आने जाने वाले लोगों को दिखाई दे जाते है। जिससे लोग दहशत में आ जाते है । साथ ही बताया कि इस बात को लेकर ग्रामीणों ने वन विभाग को भी सूचना दी गई पर वन विभाग के द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं गई न ही उस मगरमच्छ का रेस्क्यू ही किया गया है ।

Share This Article