NEWSPR डेस्क। बिहार के समस्तीपुर जिले में पिछले 3 महीनों से जलजमाव से लोगो का जीना दुस्वार हो चुका है। ऊपर वाले का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। लंबे।समय से जलजमाव रहने के कारण घरों के आस पास के मिट्टी पूरी तरह गिला हो चुका है, जिसके कारण कई घर धरासाई हो गये। यहां एक और मकान गिर गया है लेकिन जानमाल की नुकसान की सूचना नहीं है। लगभग दस लाख से ऊपर की क्षति हुई है।
लगातार ही रहे बारिस के कारण ये भयानक हादसा हुआ है।इस हादसे में अगल बगल के कई मकान में भी दरार पड़ गये हैं। वो सब भी गिर सकते हैं। इससे लोग काफी डरे सहमे हैं। यहाँ तक कि इंद्रा आवास की भी मकान बनी हुई थी और साथ में शौचालय जो कि सरकारी योजना की थी वो भी गिर कर धरासाई गिया। लोग बेघर हो गए हैं उन्हें काफी मुश्किलों को सामना करना पड़ रहा है।