नवादा में सोनसा-सिहीन पथ का डायवर्सन टूटा, दर्जनों गांव के ग्रामीणों की बढ़ी परेशानी

Patna Desk

पटना डेस्क : नवादा में सोनसा -सिहीन पथ पर सोनसा के समीप तिलैया नदी पर बने डायवर्सन टूटकर बह गया। डायवर्सन टूट जाने से सिहीन,तरौणी, दोना, डफलपुरा, भोला विगहा, जेश्री विगहा, डिहुरी, मुङकटा, शचौल, खिरन बेलदारी सहित दर्जनों ग्राम का सम्पर्क हिसुआ एवं नवादा से भंग हो चुका है। इस पथ से गया जिला के रिउला, पाण्डे चक, महापुर ,चेया आदी दर्जन भर ग्राम का आना-जाना इसी पथ से होता था। एक सप्ताह से लगातार वर्षा होने से पानी के अधिक दबाव के कारण डायवर्सन टूट गया। डायवर्सन टूटने से ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बाजार आने के लिए उन्हें 50-60 किलोमीटर अधिक की दूरी तय करना पड़ रहा है। अधिक दूरी तय करने पर पैसे और परेशानी एवं समय की भी अधिक बर्बादी हो रही है।

2002 में बनाया गया था पुल : सोनसा-सिहीन को जोङने के लिए तिलैया नदी पर 2002 में पुल बनाया गया था। तात्कालीन सांसद डॉ संजय पासवान ने अपने सांसद मद से करीब साढे चौबीस लाख की लागत से तिलैया नदी पर पुल बना था । पुल बनने पर करीब 50 गांव का सम्पर्क हिसुआ एवं नवादा से जुङा।

चौङीकरण को लेकर पुल को तोङा गया : बजरा मोङ से गोनर विगहा तक सङक का चौङीकरण को लेकर सोनसा ग्राम के समीप कंक्रीट एवं 30 फीट चौङी पुल निर्माण को लेकर तिलैया नदी पर बना पुल को तोङा गया था और आवागमन को लेकर नदी में डायवर्सन का निर्माण कराया गया था। अभिकर्ता के द्वारा डायवर्सन को अच्छी तरह नहीं बनाये जाने के कारण पानी का दबाव पङते ही डायवर्सन टूट गया।

Share This Article