भागलपुर गंगा के बढ़ते जलस्तर से कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति गंभीर होती जा रही है बिहार के ग्राम पंचायत बरारी के रानी तालाब बाबूपूर मोड़ के पास रविवार को बाढ़ पीड़ितों ने अपनी मांगों को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-80) को कुछ समय के लिए जाम कर दिया पीड़ितों का कहना था कि लगातार पांच दिनों से उनका घर पानी में डूबा है, लेकिन अब तक किसी भी तरह की सरकारी मदद उन तक नहीं पहुंची मामले की जानकारी मिलते ही प्रखंड स्तर के पदाधिकारी, बरारी पंचायत के मुखिया जयकरण पासवान और कई जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे।
उन्होंने लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं और समझा-बुझाकर जाम समाप्त करवाया मुखिया जयकरण पासवान ने बाढ़ पीड़ितों को आश्वासन दिया कि दो घंटे के भीतर उन्हें सभी आवश्यक सुविधाएं, जैसे राहत सामग्री और अस्थायी ठिकाने, उपलब्ध कराई जाएंगी उन्होंने कहा हम लोग बाढ़ पीड़ितों के साथ हैं और उनकी हर संभव मदद की जाएगी वहीं, बाढ़ पीड़ितों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही वादे के अनुसार सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई, तो वे पुनः सड़क जाम करने को मजबूर होंगे। स्थानीय लोगों का कहना है कि बाढ़ के कारण उनका जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है, बच्चों और बुजुर्गों की हालत खराब है, और पीने के पानी से लेकर खाने तक की भारी किल्लत हो रही है घटना के बाद कुछ देर में NH-80 पर आवागमन बहाल हो गया, लेकिन बाढ़ पीड़ितों की नाराजगी और सरकारी व्यवस्था पर सवाल बरकरार हैं.