भागलपुर में आफत में बाढ़ पीड़ित, प्रशासन ने बंद किया सामुदायिक किचन, चारा के अभाव में मर रहे मवेशी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर में बाढ़ के चलते अभी भी लोग अपने घरों तक नहीं पहुंच पाए हैं। सूखे जगहों पर अपना ठिकाना बना कर रह रहे हैं ,साथ ही मवेशियों को रखना भी काफी कठिनाइयों भरी होती चली जा रही है, क्योंकि जो भी प्रशासन की ओर से बाढ़ राहत शिविर से मुहैया कराया जाता था अब बंद कर दिया गया है। बाढ़ से प्रभावित लोग अपने साथ-साथ मवेशियों को भी चारा खिलाने को लेकर काफी मशक्कत करते दिख रहे हैं। ताजा मामला हवाई अड्डा में रह रहे बाढ़ प्रभावित लोगों का है।

बुद्धू मंडल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमलोग किसी तरह हवाई अड्डा में गुजर-बसर कर रहे हैं और मवेशियों को चारा इधर उधर से घुमा फिरा कर खिला पा रहे हैं। इसी चारा खिलाने के क्रम में मेरी भैंस जो दो-तीन दिन में बच्चा देने वाली थी वह कुआं में गिर गई जिससे उसकी मौत हो गई। मेरा कमाई का साधन यह भैंस ही था अब वह भी नहीं रहा। अगर प्रशासन चारा देते रहती तो शायद यह हादसा नहीं होता और मेरा जो व्यवस्था इस भैंस से चल रहा था वह भी खत्म नहीं होता! हमलोगों को प्रशासन की ओर से कोई भी सहायता नहीं मिल पा रही है।

भागलपुर से संवाददाता श्यामनंद सिंह…

Share This Article