तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के गर्ल्स हॉस्टल में घुसा बाढ़ का पानी, छात्राएं हो रही हैं पलायन को मजबूर

Jyoti Sinha

भागलपुर तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के गर्ल्स हॉस्टल में गंगा के बढ़ते जलस्तर के कारण पानी घुस आया है स्थिति इतनी गंभीर हो गई है कि छात्राओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है कई छात्राएं हॉस्टल खाली कर अपने-अपने घरों की ओर लौट रही हैं छात्राओं का कहना है कि पानी के कारण आने-जाने में काफी दिक्कतें हो रही हैं न केवल हॉस्टल में रहना मुश्किल हो गया है, बल्कि विश्वविद्यालय परिसर तक पहुंच पाना भी अब चुनौती बन चुका है.

इसको लेकर छात्राओं ने विश्वविद्यालय प्रशासन के साथ-साथ जिला प्रशासन से भी गुहार लगाई हैइधर, जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा है कि स्थिति पर नजर रखी जा रही है जरूरत पड़ने पर रिलीफ केंद्र और नाव की भी व्यवस्था की जाएगी उन्होंने बताया कि गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, ऐसे में पूरी स्थिति का जायजा लिया जा रहा है डीएम ने कहा कि छात्र-छात्राओं और विश्वविद्यालय के कर्मियों की सुविधा को लेकर मंथन किया जा रहा है जल्द ही विश्वविद्यालय प्रशासन के साथ बैठक कर समस्या के समाधान के लिए ठोस निर्णय लिए जाएंगे साथ ही, विश्वविद्यालय परिसर में शरण ले रहे आसपास के इलाकों के लोगों की भी व्यवस्था को लेकर उचित कदम उठाए जाएंगे स्थिति गंभीर बनी हुई है और प्रशासनिक स्तर पर तेजी से कार्रवाई के संकेत मिल रहे हैं अब देखना होगा कि इस आपदा की घड़ी में विश्वविद्यालय प्रशासन और जिला प्रशासन मिलकर कैसे राहत पहुंचाते हैं.

Share This Article