भागलपुर में बाढ़ का कहर, बधिया गांव बना टापू, सरकारी मदद से अब भी वंचित ग्रामीण

Jyoti Sinha

भागलपुर लगातार तीन दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश ने भागलपुर और आसपास के इलाकों में जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है भारी बारिश के चलते इलाके की कई नदियाँ उफान पर हैं जिसका सीधा असर निचले इलाकों में रहने वाले लोगों पर पड़ रहा है.

भागलपुर जिले के जगदीशपुर प्रखंड स्थित बधिया गांव पूरी तरह से टापू में तब्दील हो चुका है चारों ओर पानी भर जाने से गांव के लोगों का संपर्क मुख्य सड़क से कट गया है कई घरों में बाढ़ का पानी घुस चुका है जिससे लोग मजबूरन घरों में ही कैद होकर रह गए हैं।स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है लेकिन अब तक ना तो कोई जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचा है और ना ही प्रशासन की ओर से किसी प्रकार की सहायता मुहैया कराई गई है ग्रामीणों का कहना है कि वे भय और बेबसी के बीच दिन काट रहे हैं स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जल्द राहत और बचाव कार्य शुरू करने की मांग की है, ताकि वे इस बाढ़ त्रासदी से उबर सकें.

Share This Article