भागलपुर लगातार तीन दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश ने भागलपुर और आसपास के इलाकों में जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है भारी बारिश के चलते इलाके की कई नदियाँ उफान पर हैं जिसका सीधा असर निचले इलाकों में रहने वाले लोगों पर पड़ रहा है.
भागलपुर जिले के जगदीशपुर प्रखंड स्थित बधिया गांव पूरी तरह से टापू में तब्दील हो चुका है चारों ओर पानी भर जाने से गांव के लोगों का संपर्क मुख्य सड़क से कट गया है कई घरों में बाढ़ का पानी घुस चुका है जिससे लोग मजबूरन घरों में ही कैद होकर रह गए हैं।स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है लेकिन अब तक ना तो कोई जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचा है और ना ही प्रशासन की ओर से किसी प्रकार की सहायता मुहैया कराई गई है ग्रामीणों का कहना है कि वे भय और बेबसी के बीच दिन काट रहे हैं स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जल्द राहत और बचाव कार्य शुरू करने की मांग की है, ताकि वे इस बाढ़ त्रासदी से उबर सकें.