अकेले और होम आइसोलेशन में रहने वालों को पहुंचाएंगे खाना, रेलवे ने शुरू किया कम्युनिटी किचन

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR DESK- बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए अब रेल कर्मियों और अकेले रहने वाले रेल कर्मियों के लिए कम्युनिटी किचन की शुरुआत की गई है, दानापुर DRM ने कोरोना से जंग लड़ रहे रेल कर्मियों के लिए विशेष रूप से होम आइसोलेशन में रहने वाले रेल कर्मियों के घर पर खाना पहुंचाने की सुविधा की शुरुआत की है.

आपको बता दें कि दानापुर रेल मंडल में इसकी शुरुआत सबसे पहले पटना जंक्शन और दानापुर से की गई है वहीं आने वाले समय में दूसरे स्टेशनों के आसपास के रेल कर्मियों के लिए भी शुरुआत की योजना बनाई जा रही है.

मिली जानकारी के अनुसार होम आइसोलेशन में अकेले रहने वाले कोरोना संक्रमितों की समस्या और परेशानी को देखकर सीनियर डीसीएम आधार राज के आइडिया पर इसकी शुरुआत की गई है, रेल मंडल ने अपने अधीन चलने वाले फूड प्लाजा फूड ट्रक फास्ट फूड यूनिट समेत रेलवे के पहले से चल रहे किचन के साथ तय किया है.

सुरक्षित होगी होम डिलीवरी, डिजिटल पेमेंट ही मान्य..

आपको बता दें कि पटना जंक्शन के कैटरिंग इंस्पेक्टर विजय कुमार ने बताया कि तुम नीति किचन के तहत फूड आइटम की सप्लाई करने वाले डिलीवरी करने वाले कर्मी पूरी तरीके से मास्क हैंड ग्लव्स और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करते हुए डिलीवरी करेंगे कोविड-19 भी प्रोटोकॉल का पालन करने के साथ-साथ वे खाने के पैकेट को भी सैनिटाइज करके ही रेल कर्मियों के दरवाजे पर रखेंगे,

Share This Article