News PR Live
आवाज जनता की

सेक्स स्कैंडल में बुरी तरह फंसे फुटबॉल स्टार, क्या है पूरा मामला…

- Sponsored -

- Sponsored -

Sports Beat: ब्राजील के फुटबॉलर है. स्टार नेमार. स्टार नेमार इन दिनों सेक्स स्कैंडल में फंस गए हैं. दरअसल, उन पर स्पोर्ट्सवेयर कंपनी NIKE की एक महिला कर्मचारी के साथ सेक्सुअल असॉल्ट का आरोप लगा है.

Neymar defends himself after nike employee accused him of sexual assault |  Sex Scandal: Neymar ने तोड़ी चुप्पी, Nike की महिला कर्मचारी ने लगाए थे  Sexual Assault के आरोप | Hindi News

स्पोर्ट्सवेयर कंपनी नाइकी ने कहा है कि नेमार ने जांच में सहयोग नहीं किया था, इसलिए कंपनी ने पिछले साल करार खत्म कर दिया, जबकि उनकी प्रवक्ता ने कहा है कि वित्तीय कारणों से डील खत्म हुई. अब इस पूरे मामले में नेमार ने चुप्पी तोड़ी है.

- Sponsored -

- Sponsored -

नेमार ने सेक्सुअल असाल्ट के मामले में चुप्पी तोड़ते हुए बयान दिया है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है. उस पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘मुझे अपने बचाव का मौका ही नहीं दिया गया. मुझ पर आरोप लगाने वाली महिला कर्मचारी से किसी तरह कोई रिश्ता नहीं था. मुझे उससे बात करने का मौका ही नहीं मिला कि उनके दर्द की असली वजह जान सकूं. बतौर कर्मचारी उन्हें कंपनी से सुरक्षा नहीं मिली. वहीं, एक प्रायोजित एथलीट होने के बावजूद मेरे हितों की भी रक्षा नहीं हुई’.

Brazil prosecutors ask judge to close Neymar rape case

उन्होंने आगे लिखा, ‘मैं वास्तव में यह नहीं समझ पा रहा हूं कि कैसे इतनी बड़ी कंपनी एक व्यावसायिक रिश्ते को बिगाड़ सकती है, जबकि ये पूरा करार दस्तावेजों के आधार पर है. इस कॉन्ट्रैक्ट में कैसे कोई बदलाव कर सकता है. ये बात बिल्कुल साफ है. उन्होंने कहा कि 13 साल की उम्र में मैंने अपना पहला कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था. मुझे हमेशा ये चेताया गया था कि अपने कॉन्ट्रैक्ट के बारे में किसी से भी बात नहीं करनी है. क्योंकि करार गोपनीय होते हैं. लेकिन नाइकी ने तो इसका ध्यान ही नहीं रखा और मुझे पर ये आरोप लगाकर कि मैं कथित यौन उत्पीड़न मामले की जांच में सहयोग नहीं कर रहा हूं, करार ही रद्द कर दिया. ये बिल्कुल झूठ है’.

उन्होंने आगे लिखा, ‘मैं वास्तव में यह नहीं समझ पा रहा हूं कि कैसे इतनी बड़ी कंपनी एक व्यावसायिक रिश्ते को बिगाड़ सकती है, जबकि ये पूरा करार दस्तावेजों के आधार पर है. इस कॉन्ट्रैक्ट में कैसे कोई बदलाव कर सकता है. ये बात बिल्कुल साफ है. उन्होंने कहा कि 13 साल की उम्र में मैंने अपना पहला कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था. मुझे हमेशा ये चेताया गया था कि अपने कॉन्ट्रैक्ट के बारे में किसी से भी बात नहीं करनी है. क्योंकि करार गोपनीय होते हैं. लेकिन नाइकी ने तो इसका ध्यान ही नहीं रखा और मुझे पर ये आरोप लगाकर कि मैं कथित यौन उत्पीड़न मामले की जांच में सहयोग नहीं कर रहा हूं, करार ही रद्द कर दिया. ये बिल्कुल झूठ है’.

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.