भागलपुर सुल्तानगंज के कृष्णानंद स्टेडियम में बिहार स्टेट रेफरशीप एच ओ आर भागलपुर के पीकू दा के स्मृति पर कुमार अमरेन्द्र मोहन मेमोरियल फुटबॉल टुनामेंट का उदघाटन पांच जनवरी को होगा,
इस कार्यक्रम का आयोजन कर्ता धर्मेन्द्र सिंह उर्फ तेजा सिंह और संरक्षक अरुण चौधरी, राजेन्द्र सिंह,रवि मंडल,व्यावस्थापक शशि कुमार चौधरी, कुन्दन फौजी, दिनेश साह, धर्मेन्द्र कुमार, मुन्ना कुमार, संजीव कुमार, है.