शहरों के बेहतर स्वरूप के लिए निर्धारित मापदंड के अनुसार भवन का निर्माण जरूरी- तारकिशोर प्रसाद

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार के उपमुख्यमंत्री श्री तारकिशोर प्रसाद ने कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री के तत्वावधान में आयोजित बेबिनार को संबोधित करते हुए कहा कि शहरों के बेहतर स्वरूप के लिए निर्धारित मापदंड के अनुसार भवन का निर्माण जरूरी है। उन्होंने कहा कि सुव्यवस्थित और टिकाऊ शहर के विकास के लिए भवन को ठीक रखना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ, सुन्दर और सुव्यवस्थित शहरों के विकास के उद्देश्य से कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्रीज के तत्वावधान में आयोजित यह बेबिनार निश्चित रूप से एक बेहतरीन पहल है।


उन्होंने कहा कि किसी भी सुव्यवस्थित शहर के लिए मूलत: दो अवयव होते हैं- निर्धारित मापदंड के अनुसार भवनों का निर्माण और शहरों में नगरीय सुविधाओं की उपलब्धता। उन्होंने कहा कि हमारे भवन कैसे हों, उन भवनों के निर्माण के मापदंडों की जानकारी आम आवाम को कैसे हो, बिल्डिंग बायलॉज के अनुपालन सुनिश्चित हो, ग्रीन एरिया कर्णांकित हों, वर्षा जल संचयन की व्यवस्था, सफाई हो। इसके लिए पर्याप्त जागरूकता भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि पटना जैसे शहर भूकंप के दृष्टिकोण से संभवत: जोन-5 के शहर हैं, जो अति संवेदनशील हैं। इसलिए भवन के निर्माण के लिए लोगों को इसकी पर्याप्त जानकारी होनी चाहिए। हालांकि आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से भूकंपरोधी भवनों के निर्माण के लिए पंचायत स्तर पर राजमिस्त्री और तकनीकी विशेषज्ञों को प्रशिक्षित करने के लिए कार्यक्रम संचालित किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि सुव्यवस्थित एवं टिकाऊ शहर के विकास के लिए हमें कुछ और महत्वपूर्ण विषय पर भी विचार करना चाहिए। ऐसी कारगर व्यवस्था बनानी होगी जिसपर काम करके भवनों को ठीक रखने, मापदंड के अनुसार भवन निर्माण एवं सुंदर और सुव्यवस्थित शहरों के निर्माण अच्छे तरीके से किए जा सकेंगे।
उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर विशद् व्याख्या एवं विश्लेषण की जरूरत है। गहन विचार-विमर्श और तकनीकी पक्षों को शामिल करने के पश्चात् एक व्यापक कार्य योजना पर काम होना चाहिए। मुझे उम्मीद है कि आज के इस कार्यक्रम के माध्यम से शहरों एवं भवन के स्वरूप के विषय में आवश्यक जानकारी निकल कर सामने आएंगी, जिसपर हम सभी मिलकर व्यापक कार्य योजना पर काम कर सकेंगे।
उक्त वेबिनार में कन्फेडरेशन आफ इंडियन इंडस्ट्री, बिहार स्टेट काउंसिल के चेयरमैन श्री नरेंद्र कुमार, वाइस चेयरमैन श्री सचिन चंद्रा, बिल्डर एसोसिएशन ऑफ इंडिया बिहार चैप्टर के श्री मणिकांत एवं अनूप कुमार सहित कई तकनीकी विशेषज्ञ एवं वक्तागण उपस्थित थे।

Share This Article