दौलत की खातिर SDO बेटा बना ‘हैवान’, मां की जिंदगी बना दी नरक तो पहुंचा सलाखों के पीछे

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। हाजीपुर हर मां-बाप का सपना होता है कि उसकी औलाद पढ़-लिखकर अच्छा इंसान बने, नाम रोशन करे और सहारा बने। यही सपना बिहार के हाजीपुर की फूल कुमारी ने देखा था, लेकिन उनके साथ जो हुआ उसकी उन्होंने कभी कल्पना नहीं की थी। जिस बेटे को पढ़ा-लिखाकर अफसर बनाया वह उनको असहनीय यातनाएं देता रहा। दरअसल, पुलिस ने सीतामढ़ी में जल संसाधन विभाग में SDO के पद पर तैनात मनोज कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस के हत्थे चढ़ा शख्स सीतामढ़ी में जल संसाधन विभाग में SDO के पद पर तैनात एक अधिकारी है नाम मनोज कुमार है और पेशे से इंजीनियर है।

SDO साहब के चमचमाते घर के साथ में बने इस टूटे मकान में बैठी बुजुर्ग और लाचार ये महिला SDO साहब की मां है। रोती सिसकती फूलकुमारी ने बताया की उनके अफसर बेटे ने उनका जीना मुहाल कर दिया है। पुश्तैनी संपत्ति के लालच में SDO बेटा आये दिन उनके साथ मारपीट करता है। मां फूलकुमारी ने बताया की उसका यह इंजीनियर SDO बेटे की पिटाई से वह लाचार हो गई हैं। बेटे को पढ़ा लिखा कर इंजीनियर बनाया, लेकिन जिस SDO बेटे को अपने साथ रखा तो वह संपत्ति के लालच में हैवान बन गया और उनके साथ जानवरों जैसा सलूक करने लगा।

आरोपी SDO की मां फुल कुमारी देवी ने कहा, ‘कुछ भी कहते थे तो मारपीट करता था, गाली देता था, बेटा करता था, संपत्ति के लिए पत्नी के कहने पर हमको मारता पीटता था इतना मारा की चला नहीं जा रहा है।’ फूलकुमारी ने बताया की अपने इस कलयुगी अफसर बेटे से परेशान होकर उसने कोर्ट और थाने में अलग-अलग कई शिकायत दर्ज करा रखी है। शिकायत की जांच हुई तो आरोप सही निकला और वारंट के बाद SDO बेटा फरार हो गया। पुलिस ने आखिर इस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और मां की पिटाई करने वाले इस कलयुगी अफसर बेटे को जेल भेज दिया है। हाजीपुर SDPO ओम प्रकाश ने कहा, ‘SDO के खिलाफ उनकी मां ने केस दर्ज कराया है। दर्ज केस में गैरजमानती वारंट था, उसी मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।’

Share This Article