बंदूक की नोक पर बार गर्ल से जबरदस्ती, नालंदा में 5 बसें जलकर खाक

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पटना बिहार के नालंदा जिले के लहेरी थाना इलाके से बड़ी खबर सामने आई है। लहेरी थाना इलाके में स्थित रामचंद्रपुर बस स्टैंड में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। घटना में पांच बसें जलकर खाक हो गई हैं। बाद में दूसरी बसों को वहां से हटा लिया गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस और दमकल की गाड़ी जबतक आग पर काबू पातीं, तबतक पांच बसें पूरी तरह जल गईं। सभी बसें निजी ट्रांसपोर्ट कंपनी की बताई जा रही है।

बसें जलकर खाक
घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बिहारशरीफ अग्निशमन विभाग के प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि दमकल गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है। फिलहाल कुल क्षति का आंकलन किया जा रहा है। जलने वाली सभी वीडियो कोच बसें हैं, जो लंबी दूरी तक यात्रियों को पहुंचाती हैं। स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कटिहार में युवक की जाबांजी
उधर, कटिहार के कदवा थाना क्षेत्र के सिकोड़ना गांव में बिजली की तार की चपेट में आने से ट्रैक्टर में आग लग गई। ट्रैक्टर पूरी तरह जलने लगा। इसी बीच गांव के एक युवक ने जलते हुए ट्रैक्टर को नदी में उतार दिया। इस बीच ट्रैक्टर में लदा जुट जलकर खाक हो गया, लेकिन ट्रैक्टर को पूरी तरह बचा लिया गया।

वहीं, पटना से सटे नौबतपुर के नगवां गांव स्थित राइस मिल परिसर में छठ के मौके पर भक्ति कार्यक्रम जागरण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के संयोजक मुकेश कुमार के अनुसार नगवां निवासी संजीव कुमार ने छठ पूजा के मौके पर जागरण के लिए आर्केस्ट्रा बुक किया गया। निर्धारित दिन और समय पर जब आर्केस्ट्रा पार्टी दलबल के साथ वहां पहुंच गई, तब संजीव कुमार ने आर्केस्ट्रा पार्टी के लोगों को बताया कि गांव में एक व्यक्ति की मौत हो गयी है। इसलिए राइस मिल में चलकर प्रोग्राम देना होगा। कार्यक्रम में शामिल हुई लड़कियों ने बताया कि उनके साथ बंदूक के बल पर छेड़खानी की गई। उनके कपड़े भी फाड़ दिये गए

Share This Article