मुजफ्फरपुर के आरबीबीएम काॅलेज पहुंची विदेशी शिक्षक, रसियन सब्जेक्ट एंबेसडर ने सांस्कृतिक विरासत का किया आदान-प्रदान

Patna Desk
Oplus_131072

NEWSPR DESK- रामबृक्ष बेनीपुरी महिला महाविद्यालय में सांस्कृतिक आदान प्रदान के तहत रूस के दो सांस्कृतिक प्रतिनिधि पलीना और अन्ना रसियन विभाग के शिक्षक डॉ दिव्यम प्रकाश और डॉ सुषमा का महाविद्यालय मे प्राचार्य डाॅ ममता रानी द्वारा अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया। महाविद्यालय की छात्राओं ने मैथिली गीत गाकर उनका स्वागत किया।

रूसी प्रतिनिधियों ने अपनी भाषा में अपनी सांस्कृतिक विरासत की झलक दिखाई साथ ही अपने तरफ से रूसी स्पून वाद्य यंत्र की प्रस्तुती कर इनकी बारिकियों को बतलाया। साथ ही इन्होंने वैले नृत्य, खान पान ,भेष भूषा आदि के बारे में भी जानकारी साझा की।प्राचार्य डाॅ ममता ने कहा कि ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रम होते रहना चाहिए ताकि भारत और रूस दोनों एक दूसरे की संस्कृति को जान सकें। उन्होंने ये उम्मीद जताई कि भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम होते रहेंगे।

Share This Article