महा दंगल में विदेशी पहलवान देवा थापा का रहा दबदबा जलवा

Patna Desk

भागलपुर जिला के खरीक प्रखंड के दादपुर गांव में मां सरस्वती के प्रांगण में महा दंगल का आयोजन किया गया.जिसका विधिवत उद्घाटन मेला समिति अध्यक्ष गुलशन यादव एवं मुख्य अतिथि अविनाश कुमार एवं विपिन मंडल ने किया वही नेपाल काठमांडू से देवा थापा उत्तराखंड से फकीर बाबा मेरठ से शकीरा नूर पहलवान एवं युवा लड़की पहलवानों ने अपना जलवा बरकरार रखा.

जिसमें सबसे अभ्यास स्थान पर नेपाल काठमांडू के देवा थापा एवं फकीरा बाबा बराबर पर रहे वही महिला पहलवान ने पुरुष पहलवानों से कुश्ती लड़ कर पुरुष पहलवान को हरा दिया महा दंगल का दूसरा मुकाबला एवं अंतिम मुकाबला बृहस्पतिवार को होना है नहीं इस महा दंगल को देखने के लिए हजारों की तादाद में महिला पुरुष बच्चे और नौजवान टक टकी की लगाए बैठे रहे.

Share This Article