NEWSPR डेस्क। महान स्वतंत्रता सेनानी और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री भोला पासवान शास्त्री की जयंती पर आज पटना में राजकीय समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद,खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्री लेसी सिंह, भाजपा विधायक संजीव चौरसिया, पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह सहित अनेक गणमान्य लोगों ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।