पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुशील मोदी आज करेंगे उपचुनाव के लिए अपना नामांकन, ये खास नेता रहेंगे मौजूद

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी आज रामविलास पासवान के निधन के बाद खाली हुई राज्यसभा सीट के लिए उप चुनाव को लेकर अपना नामांकन करेंगे। आपको बता दे कि बीजेपी ने इस चुनाव के लिए सुशील कुमार मोदी को अपना उम्मीदवार चुना हैं जिसके बाद आज सुशील मोदी नामांकन करेंगे. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार समेत कई नेता भी मौजूद रहेंगे।

सुशील कुमार मोदी बुधवार दोपहर 12.30 बजे राज्यसभा उपचुनाव में बतौर एनडीए प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. पटना आयुक्त कार्यालय में उनके नामांकन के मौके पर सीएम नीतीश कुमार, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सांसद डॉ. संजय जायसवाल, उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी समेत कई मंत्री मौजूद रहेंगे. इसके अलावे जीतन राम मांझी भी मौजूद रहेंगे.

सुशील मोदी का एनडीए उम्मीदवार के तौर पर निर्विरोध चुना जाना लगभग तय माना जा रहा है. क्योंकि अभी तक महागठबंधन की ओर से कोई उम्मीदवार उतारने का फैसला नहीं हुआ है और नहीं उनके पास समर्थन हैं. आरजेडी ने रामविलास पासवान की पत्नी रीना पासवान को उम्मीदवार बनाने की मांग एलजेपी से की थी, लेकिन चिराग पासवान ने कल साफ कर दिया की उनकी मां राजनीति में नहीं आना चाहती है. जिस सीट पर चुनाव हो रहा है वह बीजेपी की है. कल नामांकन का आखिरी दिन हैं.

Share This Article