पूर्व IPS शिवदीप लांडे ने मारी राजनीति में एंट्री,सियासी हलचल तेज

Patna Desk

बिहार में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक माहौल गरमाने लगा है। सभी प्रमुख दलों ने तैयारियों में तेजी ला दी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव और चिराग पासवान चुनावी रण में उतरने को तैयार हैं। इसी कड़ी में रणनीतिकार प्रशांत किशोर भी अपनी पार्टी जन सुराज के साथ मैदान में उतर चुके हैं।

अब इन सबके बीच पूर्व आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे की एंट्री से सियासी हलचल और तेज हो गई है। शिवदीप लांडे ने अपनी राजनीतिक पार्टी ‘हिंद सेना ‘ के साथ राजनीति में एंट्री ली है.अपनी सख्त कार्यशैली और बेदाग छवि के लिए पहचाने जाने वाले लांडे ने जिस तरह से अपने पुलिस कार्यकाल में अपराध और भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान चलाया, उसने उन्हें युवाओं और आम जनता के बीच एक लोकप्रिय चेहरा बना दिया।शिवदीप लांडे की सोशल मीडिया पर भी जबरदस्त मौजूदगी है और वे समाज सुधार, युवाओं की बेहतरी और नशामुक्ति जैसे मुद्दों पर लगातार मुखर रहे हैं। ऐसे में अगर वे किसी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ते हैं या कोई नया राजनीतिक संगठन खड़ा करते हैं, तो मौजूदा राजनीतिक समीकरणों में बड़ा बदलाव आ सकता है।

Share This Article