NEWSPR डेस्क। पटना बिहार के पूर्व मंत्री रमई राम का निधन हो गया है. 81 साल की उम्र में पटना में उनका निधन हो गया. पटना के जयप्रभा मेदांता हॉस्पिटल में दो दिनों से इलाज चल रहा था. अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांसे ली. 9 बार विधायक रह चुके हैं.
लालू प्रसाद और नीतीश कुमार की सरकार में मंत्री रहें है. बोचहा से कई बार विधायक रहे हैं. रमई राम के निधन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत कई राजनीतिक दलों के नेताओं ने शोक व्यक्त दिया है.