पूर्व विधायक और जेडीयू नेता अभय कुशवाहा ने फहराया तिरंगा, पीआर कंस्ट्रक्शन और NEWSPR के दफ्तर में मना आजादी का जश्न

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। 75वां स्वतंत्रता दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। जश्ने आजादी की खुशियों में पूरा देश डूब गया है। पीआर कंस्ट्रक्शन और न्यूज पीआर के ऑफिस में भी आजादी का जश्न मनाया गया। पूर्व विधायक और जेडीयू नेता अभय कुशवाहा ने यहां तिरंगा फहराया गया। इस दौरान संस्था के निदेशक संजीव श्रीवास्तव, सीईओ पूजा श्रीवास्तव और समाज सेवी पंकज रंजन भी मौजूद रहे। सभी ने देश के वीर सपूतों को नमन किया और एक दूसरे को शुभकामनाएं दी।

अभय कुशावहा ने वीर सपूतों को किया नमन : झंडोत्तोलन करने के बाद अभय कुशवाहा ने कहा कि ये दिन भारत के गौरवशाली इतिहास के सबसे बड़े दिनों में से एक हैं। भारतवासी के लिए बेहद खास है। इस दिन के लिए कई वीरों ने कुर्बानी दी है। देश के उन सभी वीरों को उन्होंने नमन किया है।

पंकज रंजन ने कहा इस आजाद मुल्क में सबका विकास हो : इस मौके पर समाजसेवी पंकज रंजन ने भी तमाम प्रदेशवासियों को 75 वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि इस आजाद मुल्क में सबका विकास हो, कोई भूखा न रहे, गरीब, पिछड़ों के जीवन स्तर में सुधार हो यही कामना करते हैं।

संजीव श्रीवास्तव ने प्रदेशवासियों को दी बधाई : इस मौके पर सीएमडी संजीव श्रीवास्तव ने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि हमने लंबे संघर्ष के बाद स्वतंत्रता प्राप्त की। अब हम ‘नया भारत’ बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। उन्होंने मां भारती की स्वतंत्रता के लिए अपना सर्वस्व अर्पित करने वाले महान क्रांतिकारियों, स्वतंत्रता सेनानियों व अमर शहीदों को कोटि-कोटि नमन किया।

सीईओ बोलीं- आज गर्व, शान और सम्मान का दिन है : न्यूज पीआर की सीईओ पूजा श्रीवास्तव ने भी प्रदेश वासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि यह गर्व, शान और सम्मान का दिन है। आज भारत का स्वतंत्रता दिवस है। भारत में कर्म और राष्ट्र सेवा की ज्योत जलायें और इस पावन भूमि को विश्व में अग्रणी बनाएं।

मैनेजिंग एडिटर ने अमर बलिदानियों को किया याद : समारोह में न्यूज पीआर के मैनेजिंग एडिटर रंजीत झा भी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त का दिन भारतवासियों के लिए बेहद खास है। अपनी मातृभूमि को गुलामी की जंजीरों से बचाने के लिए देश के करोड़ों बेटों ने अपना ​बलिदान दे ​दिया था। उन्होंने उन अमर बलिदानियों को याद किया और प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।
उनके अलावा समारोह में पीआर कंस्ट्रक्शन और न्यूज पीआर के सभी कर्मी मौजूद रहे। सभी ने एक दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की बाधाई और शुभकामनाएं दी।

Share This Article