राजद के पूर्व विधायक गुलाब यादव पार्टी से निष्कासित, 6 साल के लिए बाहर, पार्टी विरोधी गतिविधियों का आरोप

Patna Desk

NEWSPR डेस्क।  पूर्व विधायक गुलाब यादव को राष्ट्रीय जनता दल ने पार्टी से निष्कासित कर दिया है। पार्टी विरोधी गतिविधियों की वजह से उन्हें दल से निष्कासित किया गया। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव ने पत्र जारी कर गुलाब यादव को 6 साल के लिए पार्टी से हटा दिया है।

बता दें कि झंझारपुर से राजद के पूर्व विधायक गुलाब यादव पर कई दिनों से पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त रहने के आरोप लग रहे थे। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव ने बताया कि गुलाब यादव ने पार्टी के उम्मीदवार के विरोध में अपनी पत्नी को विधान परिषद चुनाव में उम्मीदवार बनाया है। इसीलिए उन पर कार्रवाई करते हुए उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया गया है।

बिहार विधान परिषद के स्थानीय निकाय की 24 सीटों पर चुनाव के लिए राजद ने 24 में से 23 उम्मीदवार जबकि सीपीआई ने एक उम्मीदवार के नाम की घोषणा पहले ही कर दी थी। लेकिन गुलाब यादव ने अपनी पत्नी को मधुबनी सीट से उम्मीदवार बनाया। इसे पार्टी विरोधी गतिविधि मानते हुए राजद ने उन्हें पार्टी से हटा दिया।

Share This Article