तिरहुत स्नातक के पूर्व MLC और सीतामढ़ी MP देवेश चंद्र ठाकुर ने स्नातक उपचुनाव को लेकर इशारों इशारों मे बता दिया

Patna Desk

तिरहुत स्नातक चुनाव का दिन जैसे जैसे नजदीक आ रहे है वैसे वैसे उम्मदीवारो की चहल पहल तेज होती देखी जा रही है, इसी बीच तिरहुत स्नातक से जेडीयू कोटे के एमएलसी रहे और सीतामढ़ी से वर्तमान सांसद देवेशचंद्र ठाकुर ने तिरहुत स्नातक उप चुनाव को लेकर साफ कर दिया की इस चुनाव में दलगत राजनीतिक के लोग ज्यादा नहीं आए है, राजद और जेडीयू दो ही पार्टी के उम्मीदवार है बाकी तो सब निर्दलीय है, साथ ही उन्होंने इशारों इशारों में अपनी पार्टी को विकास की पार्टी बताया. वही बिहार के नवादा में हुई घटना को खुद बताया और कहा की पूरी जानकारी तो नही है अगर ऐसा कुछ हुआ है तो जो भी दोषी होंगे आखरी तक उनको बक्शा नही जाएगा.

उक्त बातें मुजफ्फरपुर पहुंचे सीतामढ़ी सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने कही मालूम हो की जेडीयू कोटे से तिरहुत स्नातक के एमएलसी थे देवेश चंद्र ठाकुर लेकिन 2024के लोकसभा चुनाव में जेडीयू के कोटे से निर्वाचित सांसद बनने के बाद तिरहुत स्नातक एमएलसी का सीट खाली हो गया था, जिसका की अब उपचुनाव होना है.

Share This Article