NEWSPR डेस्क। आज पूर्व सांसद नवल किशोर राय का पार्थिव शरीर जदयू प्रदेश कार्यालय पहुंचा। जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनको श्रद्धांजलि दी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नवल किशोर राय से मेरा पुराना संबंध था। मुझे इस घटना से काफी दुख हुआ है। जननायक कर्पूरी ठाकुर के समय से उनसे मेरा संबंध था। जनता के लिए बहुत अच्छा काम उन्होंने किया है।
वे 1991-93 तक सरकारी आश्वासनों के समिति के सदस्य रहे। 1991-96 तक सलाहकार समिति, रेल मंत्रालय के सदस्य रहे। साल 1993 में युवा जनता दल के अध्यक्ष बने। 1994-96 तक संयोजक, स्थायी समिति की उप-समिति, उद्योग मंत्रालय के रहे। इसके बाद साल 1996 में 11वीं लोकसभा के लिए फिर से निर्वाचित हुए। 1996-97 में सभापति, हाउस कमेटी रहे। साल 1999 में 13वीं लोकसभा के लिए फिर से निर्वाचित किए गए। साल 1999-2000 तक रेलवे समिति के सदस्य रहे। वहीं लंबी बीमारी के बाद कल रात दिल्ली में उनका निधन हो गया।