भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की 86वीं जयंती, जेडीयू ट्रेडर्स प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव ने दी श्रद्धांजलि

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की 86वीं जयंती पर जेडीयू ट्रेडर्स प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता संजीव श्रीवास्तव ने उन्हे नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी है। प्रणब का जन्म 11 दिसंबर, 1935 को पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में एक छोटे से गांव मिराती के एक साधारण से परिवार में हुआ था। उनके पिता कामदा किंकर मुखर्जी स्वतंत्रता सेनानी थे और उनकी मां का नाम राजलक्ष्मी था. प्रणब मुखर्जी के पिता भी कांग्रेसी नेता थे और आजादी की लड़ाई में कई बार जेल गए। उनका राजनीतिक जीवन 40 सालों से भी ज्यादा लंबा रहा है। कांग्रेस पार्टी में रहते हुए उन्होंने विदेश से लेकर रक्षा, वित्त और वाणिज्य मंत्री तक की भूमिका निभाई। उन्होंने भारतीय राजनीति को बहुत लंबे समय तक, बहुत करीब से देखा।

भारतीय राजनीति के एक दिग्गज नेता मुखर्जी का पांच दशकों लंबा और प्रतिष्ठित राजनीतिक जीवन था। इस दौरान उन्होंने सरकार और उनकी पार्टी के लिए विभिन्न भूमिकाएं निभाईं। उन्हें ‘मैन फॉर ऑल सीजन्स’ के रूप में जाना जाता था। वह पांच बार राज्य सभा के सदस्य थे और लोकसभा में दो बार चुने गए थे।वे भारत के 13वें राष्ट्रपति थे। उन्हें 2019 में सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से भी नवाजा गया था। प्रणब मुखर्जी का 31 अगस्त 2020 को दिल्ली के आर्मी अस्पताल में निधन हो गया था।

Share This Article